VIP Hair Colour Shampoo

सुयोग्य शॅम्पू

शॅम्पू, केशोंके लिए बनाया हुआ एक ऐसा उत्पाद है, जो आपके केशोंपर जमे हुए तेल व धूल को हटाने में सहाय्यकारी होता है. किंतु सुयोग्य शॅम्पू का निर्णय इतना सहज नहीँ है.

  • यह किस प्रकार काम करता है ?

आपकी सर पर केश जहाँसे उगते है, वहाँ सूक्ष्म आकार के गड्डे होते है. इन गड्डो के संग स्नेहग्रंथियाँ होती है,  जिनमें से प्राकृतिक रूप से स्त्राव होता है. इस स्त्राव को सीबम कहा जाता है. इस प्राकृतिक स्त्राव में कुछ मात्रा में तेल होता है, जो आपके मस्तक की त्वचा को कोमल रखता है. इस स्त्राव के उपर आप के केशों आरोग्य तथा उनका स्वरूप निर्भर होता है. 

आपके मस्तक पे जब पसीना आ जाता है, तब उस पसीने पे धूलिकण चिपक जाते है. इन के साथ वहाँ सीबमभी चिपक जाता है, जिस के परिणामस्वरूप, स्नेहग्रंथियों का आरोग्य बिगड जाता है, रुसी का निर्माण होने लगता है. अंतिमत: इसका परिणाम केशों के स्वरूप पे, तथा आरोग्य पे होता है, जो केशोंके झडना या अकाल भूरे होने में परिवर्तित होता है.

  • क्या शॅम्पू सचमूच काम करते है ?

हाँ. यदि हम सुयोग्य शॅम्पू चुने तथा उस का प्रयोग योग्य मात्रा में एवम सूचनाओं के अनुसार करे, तो उस का अपेक्षित परिणाम दिखता है. आप के केशों पे, उनके मूल पर जमी धूल, अतिरिक्त तेल शॅम्पू धो देता है. शॅम्पू का उपयोग निर्देशित प्रमाण से अधिक करे, तो वो केशों को रुखासुखा बना देता है. शॅम्पू से केशों पे लगाने तथा उस को धोने के उपरांत, यह ध्यान अवश्य रहना चाहिए, कि उस के अंश मस्तिष्क की त्वचा पे ना रहे. यदि नहाने के पश्चात भी शॅम्पू के अंश मस्तिष्क पे रह जाते है, तो उन के कारण खुजली होना यह सामान्य समस्या है.

सुयोग्य शॅम्पू कैसे चुने ?  

आप को उसी शॅम्पू का चयन करना चाहिए जो शॅम्पू आप के मस्तिष्क की त्वचा के साथ, केशों के स्वरूप के साथ मेल खाए. यदि आपके मस्तिष्क मे प्राकृतिक तेल की मात्रा अधिक है या आप प्रतिदिन अपने केशोंपर नारियल का तेल लगाते हो,  तो ऐसा ही शॅम्पू चुने जो अतिरिक्त तेल को पूर्ण रुप से धो देगा. यदि आप के केश  रुखेसुखे है, तो आप को वो ही शॅम्पू चुनना चाहिए जिस में कंडिशनर मिला हुआ हो, जिस से आप के केशोंको आवश्यक नमीं मिले. यदि आप के केश घने है, तो यह स्वाभाविक है, कि आप अधिक मात्रा में शॅम्पू का प्रयोग करेंगे. अर्थात यह संभावना बढ जाती है कि, उस शॅम्पू के अंश आपके मस्तिष्कपर, केशोंपर रह जाए. ऐसे समय आप को यह ध्यान रखना होगा कि उस शॅम्पू से आप के मस्तिष्क को अ‍ॅलर्जी का सामना ना करना पडे. इस के लिए सबसे उत्तम उपाय यही है कि शॅम्पू को लगाने के दुसरे दिन, केशों को शॅम्पू लगाए बिना धोया जाए. अधिकतर शॅम्पू में रसायनों का समावेश किया जाता है. कुछ लोगों को इन के कारण केशों से जुडी दुसरी समस्याओं का सामना करना पडता है. ऐसे लोग प्राकृतिक पद्धतीसे बने, जडीबूटीसे बने शॅम्पू का प्रयोग करे.  

VIP Hair Color Shampoo Telecart

VIP Hair Colour Shampoo

₹500.00 Inc.GST

VIP हेयर कलर शैम्पू सुखद सुगंध के साथ लंबे समय तक चलने वाला हेयर कलर शैम्पू है. यह काले बाल पाने का एक तेज़ तरीका है. यह कंडीशनिंग तत्वों के साथ भी सशक्त है और यदि नियमित रूप से लगाया जाए तो यह आपके बालों को काला रखने में मदद करेगा.

Click here to Order Now

Related posts